रांची। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंचे विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया।
इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में डिप्लोमा बैकलॉग विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने को लेकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया गया। दो घंटे हंगामे के बाद परीक्षा नियंत्रक ने ऑनलाइन परीक्षा की नोटिस निकाल दी और शाम तक पूरा डिटेल के साथ सभी कॉलेजों को सूचना दे दी गई। टेक्निकल यूनिवर्सिटी झारखंड में डिप्लोमा बैकलॉग के सभी विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। हालांकि परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रदीप कुमार मिश्र का कहना है कि विश्वविद्यालय ने पहले भी विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली थी और इस बार भी परीक्षा लेना निर्धारित है। छात्रों के घेराव का कोई मतलब नहीं है। क्योंकि पहले से ही ऑनलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया जा चुका है तो घेराव एक बहाना है।