रांची। झारखंड में फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 30 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को गढ़वा और चतरा जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की आशंका है. कल शनिवार (25 सितंबर) को वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज शुक्रवार को झारखंड के गढ़वा और चतरा जिले के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन हो सकता है. इस दौरान बारिश की भी संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने इस दौरान वज्रपात की भी आशंका जतायी है. ऐसे में घर से बाहर निकलने वक्त सावधान रहने की अपील की गयी है.
झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार की सुबह अच्छी बारिश हुई. इसके बाद धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. शाम में भी राजधानी के कुछ इलाकों में बारिश हुई.