कटकमसांडी (हजारीबाग)। रविवार को को पेलावल फुटबाल ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट के उदघाटन मैच रांची टीम मुन्ना सिंह व बेरमो टीम के बीच खेला गया। मैच में बेरमो टीम ने विपक्षी टीम को 4-2 गोल दागकर विपक्षी टीम रांची टीम मुन्ना सिंह को पराजित कर जीत का खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिधि सह समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा कि फुटबॉल एक लोकप्रिय व स्वास्थ्य वर्द्धक खेल है। उन्होंने आगे कहा कि आज के भागदौड़ की जिंदगी में खेलकूद बेहद जरूरी है। खेल से युवाओं में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता का विकास होता है। उन्होने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि खेलकूद से खिलाड़ियों में शारीरिक व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। जबकि विशिष्ट अतिथि सह समाजसेविका मोनालिसा लकड़ा ने कहा कि आज के दौर में खिलाड़ियों की पहचान का दायरा काफी बढ़ गया है। खिलाड़ियों को खेल से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है। साथ ही खेल में रोजगार के अवसर भी निहित है। इस रोमांचक व संघर्षपूर्ण खेल को देखने के लिए दूर दूर से दर्शक आए और खिलाड़ियों को ताली बजाकर उत्साहवर्द्धित किया। इस मैच में शानदार खेल प्रदर्शन के लिए बेरमो टीम के गोलकीपर मो. अफरीदी को मैन आफ द मैच घोषित किय गया। वहीं टूर्नामेंट के आयोजक अबूलैस हाशमी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में हजारीबाग जिले के अलावा अन्य जिलों के कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता टीम को 52 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा।
इस मौके पर जिप प्रतिनिधि मिस्बाहुल इस्लाम, समाजसेवी मोनालिसा लकड़ा, समाजसेवी अकील अहमद खान, पूर्व जिप प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, प्रेम सोनी, गौतम कुशवाहा, रविन्द्र कुमार, उमेश ठाकुर, शिशु आलम, पंसस मो. सलाउद्दीन, बाबर अंसारी, शब्बीर अहमद, मो. मुमताज, बब्लू अंसारी, उप मुखिया मो. महमूद, मो. माशूक, मो. रियाज, मो. हैदर, अली मुराद खान, जूनियर मो. सकलैन, मंजर आलम, एजाज अहमद, मो. इस्राइल, मो.आशिक, सहित सैंकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी और दर्शक उपस्थित थे।
मैच में रैफरी की भूमिका मो. मुजीबुर रहमान और उदघोषक की भूमिका मो. मोकीम ने निभाई।