बरकट्ठा। बरकट्ठा में मुखिया और प्रमुख के पद के लिए जारी विज्ञप्ति के बाद बरकट्ठा प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों की दावेदारी की हलचल तेज हो गया और जोड़ घटाव जातियों की समीकरण करना शुरू हो गया हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड में 17 पंचायतों में मुखिया पद और प्रमुख के लिए सीट आरक्षित कर दिया गया है जिसमें मुख्य रुप से बरकट्ठा प्रखंड के चुगलामो में अनारक्षित अन्य, बरकनगंगो अनारक्षित महिला, गैड़ा अनारक्षित महिला, बेडोकला पिछड़ा वर्ग महिला, तुइयो अनुसूचित जाति अन्य,कपका पिछड़ा वर्ग अन्य, गंगपांचो अनुसूचित जाति महिला, गैयपहाड़े पिछड़ा वर्ग महिला, सलैया पिछड़ा वर्ग अन्य, झुरझुरी अनारक्षित अन्य, कोनहारा खुर्द पिछड़ा वर्ग महिला,चेचकपी अनारक्षित महिला, बरकट्ठा दक्षिणी अनारक्षित अन्य, बरकट्ठा उत्तरी अनारक्षित महिला, शिलाडीह अनारक्षित अन्य, और गोरहर पंचायत के अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है। अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वर्तमान मुखिया और नए मुखिया उम्मीदवार की चहलकदमी तेज हो गई है और चौक चौराहों पर चुनाव को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है।