रांची। झारखंड में बारिश एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ते नजर आ रहा है। बता दें कि तेलंगाना में आए चक्रवात का असर आज से झारखंड में दिखने लगा है।
दक्षिणी-पूर्वी हवा मजबूत होकर झारखंड में आ रही है. इस कारण 18 से 20 अक्तूबर तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
18 को उत्तरी और मध्य इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
19 अक्तूबर को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
21 अक्तूबर से मौसम शुष्क हो सकता है. अगले तीन-चार दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.