पुंछ। पुंछ जिले के भाटाधुड़ियां के जंगल में आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान में तेजी लाते हुए सेना ने दो बड़े धमाके करके आतंकियों के ठिकाने उड़ा दिए। सेना ने गांव के निवासियों से जंगली क्षेत्र में न जाने तथा अपने पशुओं को भी अपने घरों में सुरक्षित रखने की अपील की है। सूत्रों के अनुसार यह धमाके आईईडी लगाकर किए गए।
एसडीपीओ जेड ए जाफरी ने बताया कि इलाके में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए जारी अभियान के बीच लोगों को पशुओं के साथ जंगल की ओर जाते देखा गया जिसके बाद उनसे जंगली क्षेत्र में न जाने तथा अपने पशुओं को भी अपने घरों में सुरक्षित रखने की अपील की गई है। ग्रामीणों से यह भी कहा गया है कि वे किसी भी जरूरत के लिए किसी भी समय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं और हम तत्काल किसी भी चीज की होम डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने उन रिपोर्टों को पूरी तरह नकार दिया है कि सेना जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़े हमले की तैयारी कर रही है। पिछले एक हफ्ते से जंगल क्षेत्र बाटाधुड़िया में हुई गोलाबारी में दो जेसीओ सहित कम से कम नौ सैनिक ही शहीद हो चुके हैं। इसके अलावा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने अन्य अधिकारियों के साथ आज इस क्षेत्र का दौरा किया है।