खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के तपकरा थाना क्षेत्र में एक समुदाय के तीन लोगों के द्वारा मिलकर एक गरीब फर्निचर मिस्त्री पंकज चौधरी की हत्या के इरादे से मारे जाने पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद तपकारा गाँव में स्थिति दो समुदायों के बीच मामला बढ़ने की आशंका पर पुलिस बल तैनात हो गए। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक के हत्यारों में मो. इफतयाक मियाँ उर्फ ताजो, नाजिर अंसारी और शाहिल खान उर्फ कारु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें ताजो खान के परिवार पहले से अपराध की दुनिया पर रहा है। उसकी माँ ट्रेफिकिंग मामले में जेल भी जा चुकी है। इधर , समाज के लोग इस अपराध पर आक्रोश व्यक्त किये और उसके परिवार की इस दुख की घड़ी में साथ खड़े हुए। और प्रशासन से इसके परिवार का देखरेख और पालन पोषण के लिए सरकारी नौकरी की मांग की।
इस दुखद घटना पर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए लोगों ने उसकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। इस दौरान केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह खूँटी सांसद अर्जुन मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुण्डा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, नीरज पाढ़ी, संतोष जायसवाल आदि अनेक लोगों ने गहरा शोक जताया।