खूँटी (स्वदेश टुडे) । जिले भर में पुलिस और सैनिकों के हुए शहीदों के नाम पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ, और पुलिस बल द्वारा पुलिस शहीद संस्मरण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज खूंटी के कचहरी मैदान में पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ और जन सामान्य लोगों द्वारा मैराथन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में दौड़ने के साथ-साथ साइकिल से 5 किलोमीटर की दूरी तय किया गया। जिसकी अगुवाई, एसपी आशुतोष शेखर, कमाण्डेण्ट राधेश्याम सिंह, डीएसपी अमित कुमार, मेजर कुमार देवेंद्र सीआरपीएफ के अधिकारी राणा प्रताप यादव निरीक्षक राजेश कुमार सिंह आदि कर रहे थे। जिसमें सैकड़ों जवानों ने कचहरी मैदान से दौड़ लगाकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चौक पर पहुँचे। और फिर कचहरी मैदान में वापस लौटकर समाप्त किया गया।
पुलिस शहीद संस्मरण सप्ताह के कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले भर के शहीद पुलिस और जवानों को स्मरण कर उनके याद में यह मैराथन दौड़ किया गया। जो एक सप्ताह तक कई तरह के कार्यक्रम करके यह मनाया जाएगा।