रांची। पारा शिक्षक नियमावली: नावाडीह प्रखंड के उमवि गोबरगढ़ा में डुमरी विधान सभा स्तरीय एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष हरि प्रसाद तुरी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का संचालन बोकारो जिला उपाध्यक्ष नारायण महतो ने किया।
संघ ने पारा शिक्षकों की नियमावली लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन करने की रूपरेखा बनाई है।
इसके तहत 28 अक्तूबर को डुमरी विधान सभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त हस्ताक्षर अभियान चलाने के बाद रांची स्थित आवास में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को मांग पत्र सौंपेगा तथा 30 अक्तूबर से शिक्षा मंत्री के पैतृक आवास चन्द्रपुरा प्रखंड के अलारगो में बेमियादी धरना दिया जायेगा।
https://swadeshtoday.com/25-rashii/
मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए फिर दिखा विवाद! बीजेपी में खींचतान जारी
झारखंड में कोरोना की वापसी! हटिया स्टेशन पर फिर मिले 30 कोरोना संक्रमित मरीज
गिरिडीह जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बिहार की तर्ज नियमवली लागू कर पारा शिक्षकों को तोहफा देंगे। परंतु झामुमो महागठबंधन सरकार बने दो वर्ष गुजर गए लेकिन पारा शिक्षकों की समस्या जस की तस बनी हुई है। इससे पूरे राज्य के पारा शिक्षकों में काफी आक्रोश है।
बोकारो जिला सचिव कालीचरण रवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के अधिकृत प्रतिनिधि गिरिडीह विधायक सुदिब्य कुमार सोनू से मिलकर नियमवली पास कराने को लेकर आग्रह किया जायेगा।