खूँटी (स्वदेश टुडे)। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन भक्त समुदाय के बैनर तले बीते दिन नोआखली बांग्लादेश में हुए हिंदु हिंसा, दो इस्कॉन भक्तों की निर्मम हत्या, छोटी बच्ची माताओं के साथ बलात्कार, मंदिरों, दुर्गा पूजा पंडाल एवं दुर्गा महारानी एवं इस्कॉन संस्थापक आचार्य ऐ.सी भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद के विग्रह को जलाए एवं तोड़े जाने के विरोध में 150 देशों सहित आज खूँटी इस्कॉन भक्त समुदाय के द्वारा वैश्विक कीर्तन प्रदर्शन कर वैश्विक स्तर पर इस निर्मम कुकृत्य , हृदय विदारक जघन्य अपराध के विरोध में इस्कॉन भक्तों ने कड़ा विरोध किया है। इस दौरान प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए शुकामृत दास ने बताया कि खूँटी में भगवान श्रीकृष्ण से न्याय हेतु प्रार्थना की। जहां भक्तों ने हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र ध्वनि पीड़ित परिवारों के कल्याण हेतु उच्चारित किया।
वैश्विक कीर्तन प्रदर्शन करते हुए केंद्र संचालक शुकामृत दास जी ने कहा कि इस तरह के आसुरिक अक्षम्य अपराध करने वाले दंगाई मानव का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता। हम सभी भक्तगण बांग्लादेश में घटित हुए इस अप्रिय दर्दनाक, खौफनाक घटना की घोर निंदा करते हैं और हम बांग्लादेश के सरकार से मांग करते हैं । बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करें। बांग्लादेश में हमारे मंदिरों की रक्षा करें। बांग्लादेश अल्पसंख्यकों के लिए न्याय दे व हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बंद करो। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विमल मिश्रा,मंटू स्वंसी, प्रभात मिश्रा, अरुण कुमार रमेश, पंकज, पिंटू ऋषभ, इत्यादि का सहयोग रहा।