रांची। रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर आये दिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। जिस वजह से यहां प्रतिदिन आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है। इसी क्रम में मंगलवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं।
28 अक्टूबर को बन रहा धनतेरस की खरीदारी का विशेष मुहूर्त, आएगी सुख-समृद्धि
टीचर ने वॉट्सऐप पर लगाया पाकिस्तान की जीत का स्टेटस, स्कूल ने निकाला
26 अक्टूबर: जानें आज मंगलवार का राशिफल, किन राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा
झारखंड में कई IAS का तबादला, रमेश घोलप बनें NHRM के अभियान निदेशक
रेप के आरोप में 6 महीने से फरार चल रहा विधायक का बेटा गिरफ्तार
जज उत्तम आनंद मौत मामला: सीबीआई की चार्जशीट में कई खुलासे आए सामने
जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों से आने वाली तीन ट्रेनों से कुल 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि मुंबई से आने वाली लोकमान्य तिलक- हटिया एक्सप्रेस से तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि राउरकेला पैसेंजर से दो, पुरी-हटिया-तपस्विनी एक्सप्रेस से 12 संक्रमित मरीज मिले हैं।
हटिया स्टेशन पर बने कोविड टेस्टिंग बूथ में जांच के दौरान यात्रियों की सैंपल ली गयी थी। रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) जांच में इसकी पुष्टि हुई है। फिलहाल यात्रियों का आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।