रांची। झारखंड सरकार जल्द ही राज्य के स्कूली छात्र छात्राओं को साइकिल देने वाली है। यह साइकिल कक्षा आठवीं और नौंवी के विद्यार्थियों को दी जायेगी।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से लगभग 30,493 छात्र छात्राओं को साइकिल दी जानी है। यह साइकिल कक्षा आठवीं और नौंवी के विद्यार्थियों को दी जायेगी। 16,736 छात्राओं और 13,757 छात्रों को साइकिल दी जाएगी। यह योजना कल्याण विभाग के द्वारा संचालित की जा रही है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जानी है। राज्य में ऐसा पहली बार हो रहा है जब नौवीं में पढ़ने वाले छात्रों को साइकिल दी जा रही है।
जैक ने शुरू की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया
सत्र 2020-21 में कोरोना के कारण साइकिल खरीदने की राशि कल्याण विभाग की ओर से नहीं दी गई थी। अब उस सत्र के बच्चे ऐसे में आठवीं कक्षा से पास होकर 2021 में नौंवी कक्षा में आ गए हैं। इसलिए आठवीं से नौवीं में आने वाले छात्रों को भी सरकार साइकिल दे रही है। नौवीं के करीब 10,410 छात्रों को साइकिल मिलनी है। इसमें 5,827 छात्राएं और 4,583 छात्र शामिल हैं। पहले साइकिल के लिए छात्रों को डीबीटी के माध्यम से 35,00 रुपये मिलते थे। लेकिन अब राज्य सरकार राशि के बजाय डायरेक्ट साइकिल ही खरीद कर देगी।