नई दिल्ली। कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत समेत दुनिया के कई देशों में फैलता जा रहा है. एक स्टडी में दावा है कि ओमिक्रॉन के कारण जनवरी में यूके में बड़ी लहर आ सकती है. वहीं, भारत में अब तक 37 केस आ चुके हैं. पढ़ें अभी तक के सभी बड़े अपडेट्स…
आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का पहला संक्रमित मिला, अब तक कुल 37 केस
बता दें की आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में आज ओमिक्रॉन का पहला संक्रमित मिला है. साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का नया संक्रमित सामने आया है. omicron धीरे- धीरे अन्य राज्यों में फैलता जा रहा जो देश के लिए बड़ी समस्या बनके सामने आ सकती है, इसके साथ ही देश में अब तक कुल 37 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. बता दें कि अब तक महाराष्ट्र में 18, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2, चंडीगढ़ में 1, आंध्र प्रदेश में 1 संक्रमित मिल चुका है.