रांची। राजधानी रांची के बुंडू स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। बताया गया कि शनिवार की देर रात मंदिर भवन के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अपराधी दूसरे तल्ले तक पहुंच गए। ऊपरी मंजिल में लगे ताला को क्षतिग्रस्त करने के दौरान तेज आवाज हुई। मंदिर में सो रहे रात्रि प्रहरी की आंख खुल गई। जब तक वह बिस्तर से उठकर मौके पर पहुंचा। अपराधी फरार हो चुके थे। मंदिर से किसी सामान की चोरी नहीं कर सके। रविवार को मामले की सूचना मिलने के बाद बुंडू थाना पुलिस ने मंदिर प्रशासन से घटना की जानकारी ली।
बुंडू स्थित सूर्य मंदिर के सूर्य उपासना भवन प्रधान के आसपास अक्सर असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता है। मंदिर प्रशासन की ओर से कई बार पुलिस को इसकी शिकायत की गई। बावजूद इसके असामाजिक तत्वों की मौजूदगी बनी रहती है। मंदिर में चोरी के प्रयास के बाद आशंका जताई जा रही है कि नशे की जरूरत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई।
बुंडू थाना प्रभारी ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम को रात के समय मंदिर परिसर के आसपास भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। मंदिर में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।