हुगली। पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्दवान (मेन) शाखा के तलांडू स्टेशन पर शुक्रवार सुबह नित्य यात्रियों ने रेल रोक दी। यात्रियों का कहना था इस रूट पर ट्रेनें समय से नहीं आती हैं जिसके कारण उनको ऑफिस जाने में देर हो जाती है और काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शनकारी समय सारणी के हिसाब से ट्रेनों को चलाए जाने की मांग कर रहे थे। इशके साथ ही बर्दवान से हावड़ा के लिए सुबह पांच बज कर 42 मिनट पर चलने वाली ट्रेन कोरोना काल के बाद रद्द कर दिया गया था। उस ट्रेन को भी पुनः शुरू करना होगा।
नित्य यात्रियों का यह रेल अवरोध शुक्रवार सुबह तकरीबन सवा सात बजे शुरू हुआ और तकरीबन दो घंटे तक चला। बाद में रेलवे पुलिस और अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद यात्री रेलवे ट्रैक पर से हटे और धीरे-धीरे ट्रेनों का आवागमन सामान्य हुआ। इस रेल और उसके कारण हावड़ा बर्दवान (मेन ) शाखा पर कई ट्रेनें घंटों फांसी रहीं। उल्लेखनीय है हाल के दिनों में कुहासे के कारण हावड़ा बर्दवान शाखा पर लोकल ट्रेनों के देरी से चलने का आरोप लगता रहा है।