लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) पर कोरोना वायरस (Coronavirus Scare) के बढ़ते संक्रमण का असर दिखने लगा है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 9 जनवरी को होने वाली रैली रद्द हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी की प्रस्तावति रैली अब नहीं होगी. हालांकि बीजेपी की ओर से इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि लखनऊ के रमा बाई मैदान में 9 जनवरी को पीएम मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले थे.
इस बीच भाजपा भी कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर बड़ी चुनावी रैलियों की जगह वर्चुअल रैली पर फोकस कर रही है. पार्टी ने इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में वर्चुअल रैली और छोटी-छोटी जनसभा करेगी. रवि ने कहा, ‘हम कोरोना नियमों का 100% पालन करेंगे. हम कोविड रूल्स का पालन करते हुए टेक्नोलॉजी के जरिये जनता के बीच में पहुंचेंगे. छोटी और बड़ी जनसभा में भी हमने कोविड प्रोटोकॉल फ़ॉलो किया है. अगली सभा में भी हम टेक्नोलॉजी का प्रयोग करेंगे.’
इससे पहले कांग्रेस ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर यूपी में चुनावी रैलियों सहित अपने तमाम कार्यक्रम रद्द करने का ऐलान किया था. यूपी कांग्रेस कमेटी ने इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को चिट्ठी लिखकर कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यूपी में सभी पार्टियों की बड़ी रैलियों को रद्द करने की मांग की थी. कांग्रेस ने अपनी चिट्ठी में खासतौर से लिखा था कि, ‘चुनाव आयोग को पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को सरकारी मशीनरी का उपयोग करते हुए ऐसे बड़े आयोजन करने से रोकना चाहिए.’