नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है. हर राज्य में मामले फुल स्पीड से बढ़ने शुरू हो गए हैं. इस बीच गुजरात से एक चिंता में डालने वाला ट्रेंड सामने आया है. यहां पर बच्चों में कोरोना तेजी से फैलता दिख रहा है. अहमदाबाद से सूरत तक, कई बड़े शहरों में स्कूलों को इसलिए बंद करना पड़ा है क्योंकि वहां पर बच्चों के बीच कोरोना विस्फोट हो गया है.
24 घंटे की बात करें तो अहमदाबाद, सूरत और रोजकोट को मिलकर कुल 44 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 10 स्कूलों को बंद भी करना पड़ गया है. सूरत की स्थिति सबसे ज्यादा खराब दिखाई पड़ रही है. वहां पर 10-15 दिनों में ही 150 से ज्यादा छात्र कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में सात स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है.
राजकोट में भी एक दिन में 13 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. यहां भी अकेले उपलेटा के स्कूल में 10 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. अब बच्चों के बीच कोरोना का यूं फैलना सभी को डरा रहा है. इस वर्ग का टीकाकरण भी अभी शुरू नहीं हुआ है, सिर्फ 15 से 18 साल के युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में सरकारों के पास स्कूल बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है.
गुजरात के कोरोना मीटर की बात करें तो 24 घंटे के अंदर 1264 नए मरीज मिल गए हैं. अकेले अहमदाबाद में ही 665 मामले दर्ज कर लिए गए हैं. राज्य सरकार का दावा जरूर है कि हर तैयारी पहले से कर रखी है, लेकिन बढ़ते मामले चुनौती को और चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं. वैसे गुजरात के अलावा दूसरे राज्यों में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक, बंगाल से लेकर राजस्थान तक, बिहार से लेकर केरल तक, अब हर राज्य में कोरोना विस्फोट देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में सख्त पाबंदियां भी लगा दी गई हैं. नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंल लॉकडाउन तक, कई तरह के फैसले लिए जा रहे हैं.
अगर बच्चों में कोरोना ज्यादा फैलता दिखा तो सरकार सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है।