रांची । Jharkhand weather news : झारखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. अगले दो दिनों में झारखंड में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय में बन रहे विक्षोभ की वजह से आने वाले 9 और 10 फरवरी को झारखंड के अलग-अलग इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. बारिश के बाद एक बार फिर झारखंड में विभिन्न जिलों में तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड में एक बार फिर से बढ़ोतरी होगी.
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 9 फरवरी को रांची समेत पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं 10 फरवरी को भी कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि, 11 फरवरी से मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद धीर-धीरे ठंड घटने लगेगी.