टॉम बेनटॉन ने 34 गेंदों पर 71 रन बनाए, वहीं एडी बायरोम ने 19 गेंदों पर 54 रन जड़ दिए
विटालिटी ब्लास्ट में सोमरसेट के एक बल्लेबाज ने चौकों की बारिश की तो दूसरे बल्लेबाज ने छक्कों की झड़ी लगा दी और ऐसी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर सोमरसेट में आठ गेंद पहले ही बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया. सरे ने एरोन फिंच और सैम करन की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित ओवर में 203 रन बनाए. जवाब में सोमरसेट ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की.
टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम बेनटॉन ने 34 गेंदों पर 71 रन की बड़ी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए. साथ ही दो छक्के जड़े. 93 रन पर उनके रूप में टीम को पहला झटका लगने के बाद हिलड्रेड ने बाबर आजम का साथ दिया और 127 रन पर बाबर आजम के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा.
आजम के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर एडी बायरोम आए और आते ही उन्होंने अपना आक्रामक खेल दिखाना शुरू कर दिया.
19 गेंदों में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
बायरोम ने 19 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए. अपने 25 मिनट के खेल में उन्होंने छह चौके लगाए और चार छक्के जड़े. बायरोम की स्ट्राइक रेट 284.21 की रही. दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर सोमरसेट ने 204 रनों के लक्ष्य को आठ गेंद पहले ही हासिल कर लिया.
फिंच ने खेली कप्तानी पारी
इससे पहले सरे के कप्तान एरोन फिंच ने कप्तानी पारी खेलते हुए 44 रन पर 72 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के जड़े. फिंच के अलावा सैम करन ने 7 गेंदों पर 53 रन बनाए. सैम ने छह चौके और दो छक्के जड़े.