अब तक सामान्य से 39 प्रतिशत कम बारिश
रांची। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानिक आरएस शर्मा ने कहा है कि उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण यह स्थिति बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी जिलों के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में इसका प्रभाव दिखेगा। इधर मौसम विज्ञान के आंकड़ो के अनुसार राज्य में सामान्य से कम 39 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सबसे अधिक रिकोर्ड बारिष साहेबगंज जिले में दर्ज की गई है जो सामान्य से अठारह प्रतिषत ज्यादा है। वहीं खूंटी और गोड्डा जिले में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।
खूंटी जिले में सामान्य से 61 प्रतिशत कम, गोड्डा में 60, साहेबगंज व रांची में औसत से 49-49 प्रतिशत कम बारिश हुई। चतरा में भी सामान्य से 50 प्रतिशत कम, गढ़वा में 57 प्रतिशत और गुमजर में 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 1 जून से लेकर 3अगस्त तक औसत रूप से 553 मिमी बारिश होती है, जिसमें से अब तक मात्र 336 मिमी बारिश ही हो सकी है।