रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में अब विभागीय कार्रवाई होगी।मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्मिक विभाग ने विभागीय कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। जांच संचालन पदाधिकारी सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अरविंद प्रसाद को बनाया गया है।
झाप्रसे अधिकारी को 15 दिनों के अंदर अपना जवाब समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। बताया गया कि पलामू जिले के हुसैनबाद ब्लॉक के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण किशोर पर लोकसभा चुनाव के दौरान कर्तव्य के प्रति कर्तव्यहीनता, लापरवाही एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में उदासीनता बरतने संबंधी आरोप लगाये गये थे।
उपायुक्त पलामू ने उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी। इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग ने कार्मिक विभाग को प्रपत्र क गठित कर भेजा था। पूरे मामले पर जांच करायी गयी। इसके बाद प्रथम दृष्टया विभाग ने आरोप सही पाया ।