रांची: कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने उत्तराखंड सह प्रभारी तथा राष्ट्रीय सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में लोगों ने फिर से भाजपा पर भरोसा जताया है।
शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो को ममता बनर्जी ने दिया टिकट, यहां से लडेंगे चुनाव
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया था। अब चुनाव में हार के बाद दीपिका ने जिम्मेदारी लेते हुए सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव की पद से इस्तीफा दे दिया है।
https://swadeshtoday.com/if-money-is-stuck-in-sahara-india-then-contact-on-these-numbers/
उन्होंने कहा है कि वे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेती हैं। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का अवसर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दिया इसके लिए धन्यवाद देती हूं।