रांची। वैश्विक आपदा के कारण विद्यालय एवं विद्यार्थियों की गतिविधियां कमजोर हुई हैं। भैया-बहनांे का स्कूल जाना बंद हुआ है। पुनः स्कूल चले हम ही हमारा लक्ष्य हो,। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ० कृष्ण गोपाल ने श्रीकृष्ण चंद्र गांधी शैक्षिक नगर कुदलुम के तीन दिवसीय विद्या भारती अखिल भारतीय साधारण सभा के उद्घाटन सत्र में कही। विद्या भारती के पालक अधिकारी होने के नाते उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि करोना काल के कारण विद्यार्थियों, विद्यालयों तथा आचार्यों को जो क्षति हुई है उसे हम सभी समाज के सज्जन शक्तियों के सहयोग से पुनः व्यवस्थित करने में सफलता प्राप्त करेंगे।
बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए विद्या भारती के अखिल भारतीय महामंत्री श्री राम आरावकर ने विद्या भारती विद्यालयों के पिछले शैक्षिक सत्र तथा वर्तमान सत्र की तुलनात्मक वृत प्रस्तुत किए साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विद्या भारती की सहभागिता, भैया-बहनों के बीच होने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी।
जानें SBI ने ग्राहकों को क्यों कहा की पैसे के लिए QR कोड नहीं करें स्कैन
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गोविंद मोहंत ने पर्यावरण कुटुंब प्रबोधन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन, एनसीएफ निर्माण योजना, आचार्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण सहित विभिन्न विषयों पर अपना विचार रखा। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय मंत्री मधु श्री साव ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्या भारती अखिल भारतीय अध्यक्ष डॉ डी. रामकृष्ण राव, अखिल भारतीय संगठन मंत्री माननीय काशीपति जी सहित 11 क्षेत्रों के संगठन मंत्री, प्रदेश एवं क्षेत्र के अधिकारी तथा विभिन्न विषय परिषदों के लगभग 350 पदाधिकारी बैठक में शामिल हो रहे हैं।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम