मीरजापुर। मिशन शक्ति फेज 4.0 महिलाओं के जीवन में नया उजाला लाएगा। इसके लिए एक अप्रैल से आरंभ होकर जून तक सौ दिनों तक अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने कार्ययोजना तैयार किया है। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ महिला कल्याण विभाग की नोडल अधिकारियों की निगरानी में अभियान के तहत ब्लाॅक वार शिविर लगाया जाएगा।
ई-स्कूटी से झारखंड के दुर्गम इलाकों में पहुंच रहीं स्वास्थ्य सेवाएं
अभियान के तहत पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला को पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से लाभांवित कराया जाएगा। विकास खंड छानबे में 18 अप्रैल को महिला कल्याण अधिकारी डाॅ. मंजू यादव, कोन में ब्लाॅक में 19 को सामाजिक कार्यकर्ता रजनी दूबे और लालगंज में नगीना सिंह की देखरेख में शिविर लगेगा।
20 अप्रैल को पहाड़ी में अमिताभ अली और जमालपुर में विवेक द्विवेदी, 21 अप्रैल को राजगढ़ में आशीष पांडेय व मझवां में सत्येंद्र अग्रहरी, 23 अप्रैल को हलिया में सूर्य लाल व नरायनपुर में शालिनी द्विवेदी, 25 अप्रैल को विष्णुकांत तिवारी, 26 अप्रैल को सिटी में दिव्या जायसवाल और 27 अप्रैल को पटेहरा कला में अशफाक अहमद खां नोडल अधिकारी की निगरानी में शिविर लगाया जाएगा।