रांची। आदित्य प्रकाश जालान सरस्वती विद्या मंदिर कुदलुम में बुधवार को नेशनल टेक्नोलॉजी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जितेंद्र तिवारी ने कहा कि चाहे शिक्षा हो या सुरक्षा, कृषि या विज्ञान, हर एक जगह टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमारी टेक्नोलॉजी जितनी समृद्ध होगी, उतना ही हम सफल होंगे। हम सभी को तककीनि आधारित शिक्षा को अपनाना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मिश्रित शिक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। हम सभी को इसका अनुपालन अवश्य ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शौर्य ऊर्जा जैसे विभिन्न प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग हमारे पूर्वज करते आए हैं। प्राचीन काल से ही भारत में तकनीकी आधारित शिक्षा व्यवस्था थी जिसके कारण भारत विश्व गुरु रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान आचार्य प्रतीक कुमार साहू ने 11 मई 1998 के परमाणु परीक्षण पर विस्तार से चर्चा की। इनके अलावा विद्यालय के प्रवीण कुमार, राहुल कुमार, पूर्णिमा कुमारी सहित अन्य अध्यापकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य तथा कक्षा चतुर्थ से दशम तक के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर विद्यालय में 12 से 15 वर्ष के विद्यार्थियों का कोविड टीकाकरण भी हुआ।