रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम और उनकी मां पूर्व विधायक तजीन फातिमा के खिलाफ स्थानीय अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी करने के आदेश दिए हैं।
रामपुर के स्वार से विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र कोर्ट में पेश किया।अब्दुल्ला आजम और उनकी मां डॉ. तजीन फातिमा के कोर्ट में पेश न होने पर कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 मई को होगी।