पाकुड़। लूट के आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस दल पर सोमवार को लिट्टीपाड़ा तिलकामांझी चौक पर उग्र भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। भीड़ ने न केवल आरोपित को छुड़ा लिया बल्कि गाड़ी पर जमकर पथराव कर उसमें आग लगा दी। यहां तक कि एएसआई के साथ भीड़ ने बुरी तरह से मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे धनबाद के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र के कस्तूरी गांव स्थित नूर जमाल के पत्थर क्रशर में गत 7 अक्टूबर को डकैती हुई थी। जिसमें क्रशर से 7 मोबाइल फोन व लाखों रुपये लूटकर अपराधी भाग निकले थे। जिसमें से दो मोबाइल फोन अपराधियों द्वारा अपना सिम लगाकर हाल ही में चालू किया गया था। जिससे पुलिस को अपराधियों का लोकेशन सोमवार को लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हाट में मिला। हिरणपुर थाना प्रभारी ब्रजमोहन राम लोकेशन के आधार पर एसआई शुकरु उरांव, सत्येन्द्र यादव व एएसआई अशोक सिंह के साथ लिट्टीपाड़ा पहुँचकर एक अपराधी बाबुधन मरांडी को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे गाड़ी में बिठाने के दौरान बाबुधन के दोस्तों ने हाट में उसे किडनैप कर ले जाने का शोर मचाना शुरू कर दिया। हाट में मौजूद भीड़ बगैर कुछ जानेबूझे पुलिस पर टूट पड़ी और अपराधी को छुड़ाकर ले गई।
पुलिस एक प्राइवेट गाड़ी में सवार थी, उसपर उग्र भीड़ ने पथराव कर उसमें आग लगा दी। एएसआई रमेश सिंह गाड़ी को बचाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उग्र भीड़ ने उन्हें खदेड़कर पकड़ा और जमकर पीटा। वह अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान में छिपे और दुकानदार ने शटर गिरा दिया मगर गुस्साई भीड़ ने दुकान पर भी पथराव किया। दुकानदार ने डरकर रमेश सिंह को दुकान से निकाल दिया। फिर भीड़ ने उसे जमीन पर घसीटते हुए पत्थर से सिर पर वार कर दिया। इससे रमेश सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए।
स्थिति बेकाबू होते देख एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने एसपी राजीव रंजन सिंह को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा सभाला और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया। एसपी ने कहा है कि हमारे पास पूरी घटना के फोटोग्राफ्स व वीडियो उपलब्ध हैं, उसमें संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर लिंचिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।