जकार्ता। इंडेनेशिया के सुमात्रा उपद्वीप के आचे प्रांत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 थी, जबकि इसकी गहराई जमीन से 20.3 किलोमीटर थी। वहीं इंडोनेशियाई भूगर्भीय एजेंसी ने ट्विटर पर कहा है कि भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है, जबकि इस गहराई 13 किलोमीटर थी। साथ ही इससे सूनामी आने की कोई संभावना नहीं है।
फिलहाल, भूकंप से किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।