मीरजापुर। जिले के लालगंज क्षेत्र के ददरी-कनोखर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार सिंह (43) की सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन रांची, झारखंड में तैनात था। धनबाद रेल मंडल के डुमरी (बक्सर, बिहार) से दनिया रेलवे स्टेशन तक नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए ट्रैक की चेकिंग की जा रही थी, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
पत्नी रंजना देवी ने बताया कि सुबह ही पति से वीडियो कालिंग पर बात हुई थी। उनकी ड्यूटी सोमवार को धनबाद रेल मंडल के डुमरी बिहार से दनिया रेलवे स्टेशन तक जंगल में नक्सली गतिविधियों की टोह में लगी थी। इस दौरान बोकारो जिले के काशी टाड में रेलवे ट्रैक की भी जांच करने लगे। इसी वक्त वहां से गुजर रहे रेल इंजन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। साथियों की मदद से घायल जवान को रांची लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
राजेश 2004 में सीआरएफ में भर्ती हुए थे और चार भाईयों में सबसे बड़े थे। उनका एक भाई कन्हैया लाल वाराणसी जिले में क्राइम ब्रांच में तैनात हैं। राजेश अपने पीछे दो पुत्री ऋचा, रियांशी और पुत्र रियांश को छोड़ गए हैं। राजेश के भाई दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि राजेश की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व हुई थी। उन्होंने नैनी प्रयागराज में भी मकान बनवाया था, जहां अपने परिवार के साथ रहते थे। गर्मी की छुट्टी होने की वजह से बच्चे अपनी मां के साथ ददरी-कनोखर गांव आए हुए थे। मौत की सूचना से परिवार के लोग सदमे में हैं।