प्रयागराज। एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने मादक पदार्थों की अन्तर्राज्यीय तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कोरांव थाना क्षेत्र में गाढ़ा बाजार से बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से सवा दो करोड़ का गांजा बरामद किया है। टीम तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में कोरांव थाना क्षेत्र के जियापुर मानपुर गांव निवासी अनूप कुमार मिश्रा डीसीएम चालक है। इसका सहयोगी पड़ोसी गांव छनना मानपुर निवासी पवन कुमार और मध्य प्रदेश के रीवां जनपद में स्थित सोहागी थाना क्षेत्र के हहोतीपुरवा गांव निवासी हरिकांत सिंह उर्फ बबलू हैं। तस्करों के कब्जे से 9.29 कुन्तल गांजा जिसकी अनुमानित कीमत सवा दो करोड़ है और तीन मोबाइल फोन, डीसीएम ट्रक समेत अन्य सामान बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूंछताछ के दौरान बताया कि गांजा आन्ध्र प्रदेश से लाते और मध्य प्रदेश होते हुए प्रयागराज, मीरजापुर, भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़ सहित उत्तर प्रदेश के बिभिन्न जनपदों में बेचते हैं। मुखबिर की सूचना पर कोरांव के गाढ़ा बाजार के पास गिरफ्तार किया गया। कोरांव थाने में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।