लखनऊ। रेलवे कानपुर के भीमसेन,गोपामऊ,रसूलपुर और पामा स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ से अप डाउन में चलने वाली 22122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताहिक एक्सप्रेस, 11408 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस,12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ,15205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस और 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनें जुलाई माह में अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दी गई हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक कानपुर के भीमसेन, गोपामऊ, रसूलपुर और पामा स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लखनऊ से अप-डाउन में चलने वाली 22122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 जुलाई को, 22121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 जुलाई को,11408 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 07,14 जुलाई को,11407 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 05,12 जुलाई को निरस्त रहेंगी।
इसी तरह से 12104 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 06,13 जुलाई को,12103 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 05,12 जुलाई को,12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ सप्ताह में दो दिन 08 और 15 जुलाई को, 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ सप्ताह में दो दिन 07, 14 जुलाई को,15206 जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 13, 14, 15 जुलाई को,15205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस 12, 13, 14 जुलाई को,11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस 13,14 जुलाई को और 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ एक्सप्रेस 13,14 जुलाई को निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।