नई दिल्ली। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के नेतृत्व में कारोबारियों ने बुधवार को हल्ला बोल रैली निकाली और अमेजन गो बैक और फ्लिपकार्ट गो बैक के नारे भी लगाए।
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन के तीसरे और अंतिम दिन रैली में देशभर से आए करीब 20 हजार से ज्यादा कारोबारियों ने भाग लिया। वही, कैट के सहयोगी संगठन ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन आह्वान पर पूरे देश में करीब 20 लाख से ज्यादा मोबाइल स्टोर बंद रहे। इस मौके पर कारोबारियों को संबोधित करते हुए कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने महाधिवेशन में घोषणा करते हुए कहा कि कैट के नेतृत्व में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक एक राष्ट्रीय हल्ला बोल अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान देश के सभी राज्यों के विभिन्न शहरों में व्यापारियों द्वारा हल्ला बोल रैली की जाएगी और केंद्र तथा राज्य सरकारों से यह मांग की जाएगी कि अमेजन व फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को एफडीआई पॉलिस का पालन करने को बाध्य किया जाए या भारत से अपना व्यापार समेटने को कहा जाए।
खंडेलवाल ने कहा कि कैट सरकार से पूरजोर तरीके से ये मांग करती है कि ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम लगाने के साथ व्यापारियों की मांग को सरकार पूरा करें, ताकि केवल दिल्ली के 15 लाख व्यापारी और करीब 40 लाख कर्मचारियों के साथ उनके परिवार चुनाव में पार्टी और सरकार का साथ देगी। कैट ने कहा कि देशभर के करीब 7 करोड़ व्यापारियों के समर्थन से पार्टी मजबूत होगी।