बोकारो: आज भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय रेलवे बोर्ड के यात्री सेवा समिति के सदस्य गुरूविंदर सिंह सेठ्ठी एवं पाँच अन्य सदस्य अपने तीन दिवसीय अधिकारिक प्रवास के पहले दिन निरीक्षण हेतु बोकारो रेलवे स्टेशन पहुँचे। वहाँ पर आद्रा रेल मंडल के सहायक प्रबंधक मनीष कुमार, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अरविन्द प्रदीप, बोकारो रेलवे स्टेशन मास्टर हलधर सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों ने श्री सेठ्ठी एवं अन्य सदस्यों का बुके देकर स्वागत किया। निरिक्षण के क्रम में सेठ्ठी एवं अन्य सदस्यों ने प्लेटफ़ॉर्म एवं स्टेशन परिसर के साफ़ सफ़ाई, सीसीटीवी पैनल एवं सुरक्षा सहित अन्य यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया एवं वहाँ के यात्रियों एवं सफ़ाई कर्मियों से बात-चीत कर उनकी विभिन्न समस्याओं की भी जानकारी ली। इस क्रम में भाजपा नेता कुमार अमित, अर्चणा सिंह, गुरूगोविन्द सिंह एजुकेशनल सोशायटी के तरसेम सिंह ने भी सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए स्टेशन परिसर में यात्री सेड और टिकट काउंटर के पास पीने की पानी की स्थाई व्यवस्था करने, प्लेटफ़ॉर्म पर स्कलेटर और लिफ़्ट की संख्या बढ़ाने, स्कैनर मशीन को को पुन: प्रारम्भ करने, कैंटीन को सुव्यवस्थित करने, स्टेशन परिसर के फुटपाथ दुकानदारों को स्थाईकरण सहित विभिन्न स्थानिय समस्याओं से भी सदस्यों को अवगत कराया जिसका समाधान करने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश सदस्यों ने वहाँ उपस्थित रेलवे अधिकारियों को दिया। श्री गुरविन्दर सिंह सेठ्ठी के अलावे इन सदस्यों में श्री रामवीर भाटी, श्री जे.एल नागवानी, श्री गंगाधर तालुपुला, श्री राम किशन, तुषारकांति घोष शामिल हैं। ये सदस्य आज बोकारो के अलावे आद्रा रेल मंडल के महुदा, भोजुडीह स्टेशनों का भी दौरा किया। इसी प्रकार ये सदस्यगण कल और परसों भी आद्रा रेल मंडल के कोटशीला, पुरूलिया, बांकुड़ा, विशुनपुर, रामकनाली सहित आद्रा स्टेशनों का दौरा करेगें।
गुरूविंदर सिंह सेठ्ठी ने रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति के सदस्यों के साथ किया बोकारो स्टेशन का निरीक्षण
No Comments2 Mins Read
Previous Articleरेप के आरोपी IFS अफसर गिरफ्तार
Next Article BIG NEWS: पंकज मिश्रा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी