अररिया। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को संपूर्ण देश के साथ बिहार के सभी जिला मुख्यालय में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा जाएगा।उक्त जानकारी फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि देश मे विकराल रूप से हो रही जनसंख्या वृद्धि एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण उत्पन्न सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय संकट की गम्भीर स्थिति को रोकने एवं समाधान हेतु जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में एक दिन एक समय चलो जिला समाहरणालय के आह्वन के साथ ना सिर्फ धरना प्रदर्शन करेगी,बल्कि जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौप कर देशहित में कानून बनाकर सामान्य रूप से सभी नागरिकों पर लागू करने की मांग करेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार ने बताया है कि इस आलोक में आंदोलन की सफलता के लिए पूरे बिहार के सभी जिलों में व्यापक संपर्क चलाया गया है, जिसके तहत अररिया जिला में भी जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर के अगुवाई में सोमवार को जिला मुख्यालय में यह धरना प्रदर्शन आयोजित होगा।