नई दिल्ली। गुजरात दंगों (2002) को लेकर विशेष जांच दल (SIT) की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। इस जांच में कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की गुजरात दंगों को लेकर भूमिका और तीस्ता सीतलवाड़ को 30 लाख रुपये देने संबंधी खबर के बाद शनिवार को बीजेपी हमलावर मोड में आ गई। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने तीस्ता सीतलवाड़ से प्रसन्न होकर उन्हें पद्म श्री दिया था। उन्होंने आगे कहा कि एसआईटी की जांच में सब सच सामने आ गया है। गुजरात की छवि को धूमिल करने की लगातार कोशिश की जा रही थी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और तीस्ता सीतलवाड़ पर जमकर निशाना साधा। पात्रा ने कहा कि चोरी-चोरी, चुपके-चुपके रात के अंधेरे में ये सभी षड्यंत्रकारी संजीव भट्ट, तीस्ता सीतलवाड़, श्रीकुमार, अहमद पटेल के घर पर मिले। उसके बाद कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं से मिले, सिर्फ इसलिए ताकि वो गुजरात की सरकार को गिरा सकें और नरेंद्र मोदी की छवि को खराब कर सकें। पात्रा ने आगे कहा कि 30 लाख रुपए की पहली किश्त सोनिया गांधी ने तीस्ता सीतलवाड़ को दिए। ये पैसे अहमद पटेल जी ने पहुंचाए थे और ये तो सिर्फ पहली किश्त थी। इसके बाद ना जाने कितने करोड़ों रुपए सोनिया गांधी जी ने नरेंद्र मोदी जी को बदनाम और अपमानित करने के लिए दिए गए हैं।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आगे काह कि अहमद पटेल तो बस एक नाम है, जिसकी प्रेरक उनकी बॉस सोनिया गांधी थी। सोनिया गांधी ने अपने मुख्य राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के जरिए गुजरात की छवि खराब करने की कोशिश की। अब धीरे-धीरे सच्चाई सामने आ रही है।