रांची। राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को हुए मतदान के बाद मंगलवार को झारखंड विधानसभा स्ट्रांग रूम से ‘मिस्टर बैलेट बॉक्स’ को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। हवाई यात्रा के दौरान ‘मिस्टर बैलेट बॉक्स’ के नाम से बाकायदा सीट बुक कराया गया। इस दौरान यूपीए के पोलिंग एजेंट कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और एनडीए के पोलिंग एजेंट विधायक भानु प्रताप शाही और विधायक अनंत ओझा मौजूद रहे।
मौके पर भानु प्रताप शाही ने दावा किया है कि झारखंड में 80 मत पड़े हैं, जिनमें से 71 मत द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में पड़े हैं। विधानसभा स्ट्रांग रूम से बैलेट बॉक्स दिल्ली भेजने वक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, एआरओ सह विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर भी मौजूद रहे। 21 जुलाई को मतगणना होगी। इसके बाद नये राष्ट्रपति की घोषणा की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुए। झारखंड विधानसभा में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान में 80 विधायकों ने वोट डाले। भाजपा के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो बीमार होने की वजह से मतदान में हिस्सा नहीं ले सके। मतदान खत्म होने के बाद बैलेट बॉक्स को सील कर स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के रखा गया था।