इजमिर (तुर्की)। तुर्की के पश्चिमी तट के निकट एक नाव के पलट जाने से कम से कम 11 प्रवासियों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य को बचा लिया गया। यह जानकारी तुर्की के कोस्ट गार्ड सूत्रों ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को दी।
समाचार एजेंसी अनादोलु ने तुर्की के कोस्ट गार्ड सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि यह दुर्घटना इज़मिर प्रांत के सेसम शहर के निकट एजियन सागर में हुई, जहां प्रवासियों से भरी यह नाव डूब गई। दुर्घटना में मारे गए 11 में से आठ बच्चे हैं। गौरतलब है कि तुर्की युद्ध और उत्पीड़न के चलते जान बचाकर यूरोप में दाखिल होने वाले प्रवासियों और शरणार्थियों के लिए मुख्य पारगमन बिंदुओं में से एक है। तुर्की के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, 2018 में लगभग 2,68,000 प्रवासी तुर्की में पकड़े गए थे।