धनबाद। आईआईटी आईएसएम का दो दिवसीय 41वां दीक्षांत समारोह आज से शुरू हो गया। पहले दिन शनिवार को राज्यपाल रमेश बैस ने 2019-20 बैच के 1978 छात्रों को डिग्री बांटी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि धनबाद स्थित आईआईटी आईएसएम संस्थान का ऊर्जा, खनन और पृथ्वी विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने का शानदार इतिहास रहा है। आईआईटी बनने के बाद यह संस्थान इंजीनियरिंग के अन्य क्षेत्रों में भी असाधारण प्रगति किया है। यह संस्थान सिर्फ शिक्षा का केंद्र नही, बल्कि यह सकारात्मक विचारों का भी केंद्र है। यह संस्थान इनोवेशन के सोच को बढ़ावा देने के लिए अगले संस्थान के रूप में जाना जायेगा। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।