कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एक वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही अजय गुप्ता को पुलिस आयुक्त ने निलंबित कर दिया है।
इस मामले में पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने सख्त रूख अपनाया और कहा कि पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले ऐसे किसी भी सिपाही, दरोगा या किसी स्तर के अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही अजय ने प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद उसने एक महिला आईएएस अधिकारी पर भी ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी की। उसने अपने विभाग के खिलाफ ही ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया। 14 अगस्त को पुलिस पदकों का ऐलान होने के बाद अजय ने मेडल सूची को लेकर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रदेश के डीजीपी पर भी सवाल उठा दिए।
इस दौरान अजय के पुराने ट्वीट भी सामने आ गए। ट्वीट वायरल होने की जानकारी होते ही सिपाही अजय ने ट्वीटर एकाउंट ही डिलीट कर दिया। लेकिन उसकी इस हरकत पर पुलिस विभाग के गोपनीय विभाग लगातार नजर लगाए हुए था और आदेश मिलते ही ट्वीट के स्क्रीनशॉट और यूआरएल सुरक्षित कर लिया गया और उसके खिलाफ जांच का आदेश जारी होने के बाद, प्रमाण के साथ उसे निलंबित कर दिया गया।