नई दिल्ली: पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जरिए अदालत की अवमानना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को थोड़ी राहत दिए जाने की खबरें दी है।
अदालत ने कहा है कि इमरान खान ने जो जवाब जमा कराया है, उससे अदालत संतुष्ट नहीं है। इसके साथ ही अदालत ने उनसे सात दिन में सोच समझकर जवाब जमा कराने को कहा है।
अखबारों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने की खबरें दी है। अखबारों ने बताया है कि पेट्रोल 2 रुपये 7 पैसे और डीजल 9 रुपये 79 पैसा लीटर महंगा किया गया है। बिजली भी 4 रुपये 34 पैसे प्रति यूनिट महंगी की गई है।
अखबारों ने बताया है कि आईएमएफ ने पाकिस्तान को एक अरब 16 करोड़ डॉलर कर्ज के तौर जारी कर दिया है। आईएमएफ के कर्ज की किश्त मिलने के बाद से रुपया तगड़ा हुआ है और सोना भी सस्ता हुआ है।
अखबारों ने बताया है कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो
अखबारों ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि खैबर पख्तूनख्वा के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 10 अरब रुपये की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों को दी जाने वाली मदद को साफ-सुथरी तरीके उन तक पहुंचाया जाएगा।
अखबारों ने बताया है कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने 20 देशों के राजदूतों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया है। अखबारों में बताया कि सऊदी अरब, जर्मनी, स्पेन, बहरीन के राजदूतों के साथ उन्होंने दौरा कर हालात की समीक्षा की है।
अखबारों ने पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि दोहा में पाक और भारत के बीच होने वाली मीटिंग अभी संदिग्ध और सवाल पैदा कर रही थी कि अब भारत से व्यापार खोलने की बात की जा रही है।
वित्त मंत्री ने गत दिनों भारत से टमाटर और प्याज मंगाने की बात की थी
अखबारों ने बताया है कि कश्मीर में हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी की पहली बरसी के मौके पर आज वहां पर पूरी तरह से हड़ताल का ऐलान किया गया है।
अखबारों ने वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल के इस दावे को भी जगह दी है कि भारत से खाने-पीने की वस्तुओं को पाकिस्तान लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने उनसे संपर्क किया है। अखबारों ने बताया की वित्त मंत्री ने गत दिनों भारत से टमाटर और प्याज मंगाने की बात की थी।
अखबारों ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति बनने की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफा आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की है।
देवघर में वज्रपात से तीन की मौत
रोजनामा एक्सप्रेस ने खबर दी है जिसमें बताया गया है कि भारत में एक नया इंफेक्शन टोमैटो फ्लू विभिन्न राज्यों में तेजी से फैल रहा है।
अखबार ने बताया कि इस वायरल बीमारी का नाम टमाटर की शक्ल के छालों के बदन में उभरने की वजह से रखा गया है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, बदन में लाल रंग के धब्बे और जोड़ों में दर्द वगैरह होता है।
सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि इस इंफेक्शन की पहली बार पहचान मई में की गई थी। केरल में दो बच्चों से होता हुआ अब और राज्यों तक फैल गया है।
इसे पढ़े : पांच लाख का ईनामी सब-जोनल कमांडर गिरफ्तार
रोजनामा खबरें ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद की शहादत के तमाम आरोपियों के मुकदमों को बंद कर देने का फैसला लिया है।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जमीन के विवाद से संबंधित फैसला हो चुका है। इस फैसले के बाद अदालत की अवमानना की दरख्वास्त बेमानी हो गई है।
अखबार ने बताया है कि इस केस में भारतीय जनता पार्टी के नेता एलके आडवाणी और कल्याण सिंह समेत कई नेता पहले ही बरी हो चुके हैं।