कीव। यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होनचारुक ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की को अपना इस्तीफा सौंपा है। फेसबुक पर किए गए पोस्ट में होनचारुक ने कहा कि राष्ट्रपति मेरे लिए अपनेपन और शालीनता का एक उदाहरण हैं। मैंने बिना किसी शक के राष्ट्रपति का सम्मान करते हुए और हमारे बीच के विश्वास को बरकरार रखते हुए उन्हे लिखित इस्तीफा सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि होनचारुक की अध्यक्षता के हुई एक बैठक का ऑडियो क्लिप लीक होने के बाद उन्होंने ये इस्तीफा सौंपा है। तीन भागों में बटी इस ऑडियो क्लिप में दिसम्बर, 2016 में हुई एक बैठक की कुछ अहम बातें रिकॉर्ड हैं। रिकॉर्डिंग में राष्ट्रपति द्वारा अर्थव्यवस्था के बारे में समझ को लेकर प्रधानमंत्री पर दिए गए कुछ बयान हैं।