कोलकाता। सोमवार को तारातला में चलती स्कूल बस में आग लग गई। चालक और खलासी बाल-बाल बचे है। घटना सोमवार दोपहर की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया है। इस घटना की वजह से कुछ समय के लिए जाम लग गया। लेकिन आग में जलकर बस पूरी तरह जल गया है।
बताया गया है कि बस एक निजी स्कूल की है। दोपहर करीब 1:15 बजे बस तारातला की ओर आ रही थी। बस में चालक और खलासी सवार थे। हालांकि उस समय बस में कोई स्कूली छात्र नहीं था। सेतु पर चढ़ते समय अचानक बस से घना काला धुंआ निकलने लगा। डर से चालक ने बस रोक दी। उसी समय बस से चालक व खलासी नीचे उतर गए। तभी बस में आग फैल गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। कुछ देर बाद यातायात सामान्य हो गया है। प्रारम्भिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। बताया गया है कि यह डायमंड हार्बर की ओर जा रहा था।