पटना। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बिहार के गया जिले में स्थित गयाजी में अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान और तर्पण किया। केन्द्रीय वित्त मंत्री के साथ उनके माता-पिता ने भी विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में स्थित फल्गु नदी के किनारे देव घाट पर अपने पूर्वजों का पिंडदान किया।
देव घाट पर पिंडदान करने के बाद उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में सभी परिजनों के साथ विष्णुचरण का दर्शन किया। पिंडदान के बाद विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान प्रशासन के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
गया पाल पंडा के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार गया आई हैं। वे माता-पिता के साथ यहां पहुंची हैं। सीतारमण बिहार दौरे के दौरान आज अक्षय वट पर भी पिंडदान करेंगी और ब्राह्मणों को भोजन भी करायेंगी। उसके बाद पण्डाजी से सुफल लेकर अपने कार्य को पूरा करेंगी।