गुजरात : गुजरात विधानसभा के दूसरी और अंतिम चरण की वोटिंग सोमवार को हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला। प्रधानमंत्री रानिप में स्थित निशान स्कूल में मतदान किया। वोटिंग कर बाहर निकलते ही प्रधानमंत्री ने इंक लगे उंगली को वहां मौजूद लोगों को दिखाया। मोदी लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार हैं चाहे वो किसी भी पद पर बैठा हुआ क्यों ना हो।
वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री पोलिंग बूथ पर काफी दूर पैदल चलकर पहुंचे, जहां रास्ते में उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने भाई सोमाभाई मोदी के घर पहुंचे, जो पोलिंग बूथ से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। प्रधानमंत्री काफी लंबे समय के बाद अपने बड़े भाई से मिले। प्रधानमंत्री की फैमिली हमेशा से मीडिया की चकाचौंध से दूर ही रही है। परिवार का हर सदस्य आम आदमी की तरह ही जिंदगी बिता रहा है।
सोमाभाई गुजरात में बुजुर्गों की देखभाल के लिए संस्था चलाते हैं। सोमाभाई के बारे में कई लोगों को 2015 में यह पता चला था कि वो प्रधानमंत्री के बड़े भाई हैं। सोमभाई ने कहा कि मेरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक परदा है। मैं उस परदे को देख सकता हूं। लेकिन आप नहीं। मैं नरेंद्र मोदी का भाई हूं, प्रधानमंत्री का नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मैं भारत के 125 करोड़ नागरिकों में से एक हूं। उन्होंने बताया कि एक लंबे अर्से के बाद दोनों भाईयों की मुलाकात हो रही है। हालांकि उनसे फोन पर बात जरूर हो जाती है।