भोपाल। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज (रविवार) सिंगरौली जिले के प्रवास पर रहेंगे। वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ जिले के 25 हजार 412 आवासहीन गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में नि:शुल्क भू-खंड वितरण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि 135 करोड़ रुपये 6 लाख 78 हजार किसानों के खातों में अंतरित कर 408 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी जीएस वाधवा ने दी।
उन्होंने बताया कि सिंगरौली के एनसीएल ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और सीधी सांसद रीती पाठक, राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में सिंगरौली जिले की तहसील चितरंगी के 11 हजार 363 हितग्राही, तहसील सरई के 5178 हितग्राही, देवसर तहसील के 4152 हितग्राही, माडा तहसील के 2628 हितग्राही, सिंगरौली तहसील के 1957 हितग्राही और सिंगरौली नगर के 134 हितग्राहियों को 60-60 वर्गमीटर के भू-खंड आवंटित किये जाएंगे। इस प्रकार सभी हितग्राहियों को 421 एकड़ भूमि पर भू-खंड आवंटित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 हितग्राहियों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित किए जाएंगे। इसमें सिंगरौली जिले के एक लाख 28 हजार 542, सीधी जिले के 1 लाख 15 हजार 391, सतना जिले के 2 लाख 18 हजार 961 और रीवा जिले के 2 लाख 15 हजार 514 किसान हितग्राही लाभान्वित होंगे।
सिंगरौली जिले को विकास की अन्य सौगात भी मिलेंगी। इसमें 35 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत वाले बरगवां बैढ़न मार्ग में लेवल क्रासिंग आरओबी, 248 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन, 60 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खनन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्राम हिर्रवाह बैढ़न में 33 करोड़ रुपये एवं चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत वाले सी.एम. राइज स्कूल का शिलान्यास भी किया जाएगा।