कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एडिनो वायरस बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है। कोलकाता में एडिनो वायरस से पीड़ित होने के कारण पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। रविवार सुबह बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एक और बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक बुखार से पीड़ित होने के कारण बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया था। पिछले सात-आठ दिन से बच्चा वेंटिलेशन पर था। हालांकि, यह निश्चित नहीं है कि यह बच्चा एडिनो वायरस से संक्रमित था या नहीं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, बीसी रॉय अस्पताल में अब तक इस वायरस से पांच से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। बाल रोग विशेषज्ञ सुमन पोद्दार ने कहा कि यह काफी पुराना वायरस है। कोरोना वायरस से पहले भी यह वायरस परेशान करता था। पिछले दो हफ्तों में इसमें काफी इजाफा हुआ है। यह वायरस बच्चों में सबसे आम है। जानकारी के अनुसार कोलकाता के सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चों के वार्ड के लगभग सभी बिस्तर भर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति से निपटने के लिए गाइडलाइंस जारी की है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन में बीमारी के लक्षण बताए गए हैं। इस गाइडलाइन के मुताबिक तीन दिनों से अधिक बुखार, खांसी, नाक बहना या गले में खराश, जोर-जोर से सांस लेना आदि समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। साथ ही गाइडलाइंस में मरीज को यह भी बताया गया है कि किन परिस्थितियों में अस्पताल में भर्ती की जरूरत है। एडिनो वायरस कोविड की तरह संक्रामक है। इसलिये बाल रोग विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी करने का सुझाव दिया, जिसमें मास्क पहनना, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना शामिल है। उनके प्रस्ताव के अनुसार, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। माता-पिता के लिए पांच सुझावों के अलावा एडिनो वायरस से निपटने के लिए डॉक्टरों और अस्पताल के अधिकारियों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।
Big news: बंगाल में एडिनो वायरस से पांच बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट
No Comments2 Mins Read