Haridwar : यात्रियों से भरी नेपाल मैत्री बस आज यानी शुक्रवार भोर में करीब छह बजे चिड़ियापुर बॉर्डर के पास कोटावाली नदी में फंस गई। देररात से लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक नदी उफान पर आ गई और बस बहने लगी। गनीमत रही कि बस सड़क के किनारे फंस कर रुक गई। अगर बस पलट जाती तो बडा हादसा हो सकता था। सूचना पाकर यूपी पुलिस, उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और यात्रियों का रेस्क्यू किया।
अधिकारियों ने बताया कि यह बस नेपाल से हरिद्वार आ रही थी। नदी के बीच में बस फंसने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। उत्तर प्रदेश पुलिस, श्यामपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मशक्कत के बाद यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया। इसके बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से बस को निकाला गया।
इसे भी पढ़ें : शहीद मेजर आशीष का पार्थिव शरीर पहुंचा पानीपत, फूट-फूट कर रोया परिवार