Koderma : एक फर्जी वेबसाइट और लड़कियों की फोटो दिखाकर जिले समेत दूसरे जगह के लोगों से हज़ारों रुपये की ठगी की जा रही थी। इसकी सूचना कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को मिली जिसके बाद इस पूरे मामले का ना सिर्फ भंडाफोड़ किया गया बल्कि इस धंधे में शामिल लोगों को भी धर दबोचा गया। कोडरमा एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि जयनगर थाना क्षेत्र में वेबसाइट के जरिये ठगी होने की सूचना पर एक टीम का गठन कर पूरे मामले का उद्भेदन किया गया।
उन्होंने बताया कि कुछ लोग नंदनी कॉल गर्ल एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट बनाकर ग्राहकों से संपर्क कर ग्राहकों को लड़कियों का फोटो दिखाकर ग्राहकों को फंसाते थे। लड़की उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर विश्वास में लेकर पैसे की ठगी करना तथा व्हाट्सएप के माध्यम से क्यू आर कोड भेज कर पैसे की मांग करते थे।
जयनगर थाना अंतर्गत परसाबाद रेलवे फाटक गडगी के पास छापामारी में नंदनी कॉल गर्ल एस्कॉर्ट सर्विस के जितेंद्र साव (19 ), दिलीप कुमार साहू (19) और एक नाबालिग को छापामारी कर गिरफ्तार किया। छापामारी के क्रम में पकड़े गए अभियुक्तों के पास से सात मोबाइल, तीन कीपैड मोबाइल, चार स्मार्टफोन एवं ठगी किए गए में से 3700 नगद, दो पासबुक एवं 5 भिन्न-भिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गए अभियुक्त के विरोध कांड पंजीकृत कर दो लोगों को जेल भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक माना, भाजपा ने दिया सम्मान : बाबूलाल मरांडी