Araria : भाजपा के नेता एवं संवेदक राजन तिवारी को हथियार वाले अंगरक्षक को साथ लेकर घूमना महंगा पड़ा। पुलिस ने निजी अंगरक्षक के चार हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पिछले दिनों हरिपुर पंचायत भवन में आयोजित जिला प्रशासन के जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों के शिकायत पर की गई। ग्रामीणों ने डीएम एसपी से शिकायत की थी कि राजन तिवारी अपने हथियारबंद अंगरक्षक के साथ अपनी शान प्रदर्शित करने के साथ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने और किसी को धमकी देने में प्रयोग करता है। पुलिस की ओर से जब्त किए गए हथियार में दो राइफल और दो पिस्टल है।
अररिया जिला प्रशासन की ओर से 18 सितंबर को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें डीएम एसपी समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम में गांव में चल रहे विकास कार्य और योजनाओं का फीडबैक लेने के साथ ग्रामीणों की समस्याओं से अधिकारी रूबरू हो रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराया था कि भाजपा नेता राजन तिवारी अवैध तरीके से जमीन का रजिस्ट्री कराने के साथ जबरन जमीन पर कब्जा करने के लिए अपने निजी अंगरक्षक का इस्तेमाल करते हैं। हथियार का भय दिखाकर ग्रामीणों में दहशत फैला कर रखे हैं।
मामले को लेकर थाना में शिकायत करने के साथ साथ सड़क जाम और प्रदर्शन भी उनके खिलाफ किया गया। लेकिन प्रशासन की ओर से किसी तरह की शिकायत पर एक्शन नहीं लिया गया। इसके अलावे राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिलाध्यक्ष विभाष मेहता ने भी प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के पास भाजपा नेता राजन तिवारी के द्वारा जान मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को हरिपुर के जन संवाद कार्यक्रम में उठाया गया था। जनसंवाद के दौरान डीएम एसपी ने ग्रामीणों की ओर से किए गए शिकायत को काफी गंभीरता से लिया और उसी आलोक में भाजपा नेता एवं संवेदक राजन तिवारी के अंगरक्षक का हथियार जब्त कर लिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि संवेदक राजन तिवारी के निजी अंगरक्षक का चार हथियार को जब्त किया गया है। जब्त किए गए हथियार में दो बड़ा राइफल और दो छोटा पिस्टल है। एसपी ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों की जांच के साथ ही अंगरक्षक का भी भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। अंगरक्षक के कागजात लेकर संबंधित थानों से उनकी जांच कराई जाएगी और अगर उनकी एक्टिविटी संदिग्ध रही तो उनके खिलाफ भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : सीएम नीतीश जब अचानक पहुंचे जदयू मुख्यालय…