Ranchi : प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिलों में फेरबदल कर पांच जिला प्रभारी एवं 15 नये विधानसभा प्रभारी की नियुक्ति की है। प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने मंगलवार को बताया कि विगत 09, 10, 12, 13 सितम्बर 2023 को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षों के प्रभार के जिलों में संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रखण्ड क्षेत्रों में मण्डल एवं पंचायत स्तर तक संगठन निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न की गयी। समीक्षा बैठक में आपसी विचार-विमर्श के आधार पर कुछ जिला में फेरबदल कर जिला प्रभारियों एवं विधानसभा प्रभारियों की जिम्मेदारियों में आवश्यक बदलाव एवं नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की आवश्यकता महसूस की गई।
इस निमित्त सांगठनिक पूर्णता के कार्य को गति देने के लिए जिलों में फेरबदल कर नये जिला प्रभारी महासचिवों एवं नये विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति गई है। गोड्डा में अनुकूल चन्द्र मिश्रा, देवघर में परविन्दर सिंह, पाकुड में तनवीर आलम, गिरिडीह में श्वेता सिंह, रामगढ में सुरेन्द्र सिंह को जिला प्रभारी बनाया गया है। जबकि घाटशिला में तापस चटर्जी, सरायकेला में अम्बर राय चौधरी, विश्रामपुर में पूर्णिमा पांडेय, बरकट्ठा में आभा ओझा, लातेहारमें बद्री राम, मधुपुर में उपेन्द्र सिंह, सिल्ली में परितोष सिंह, ईचागढ़ में खगेन चन्द्र महतो, रांची में अनूप केशरी, चक्रधरपुर में के के शुक्ला, गुमला में सीमा सीता एक्का, तमाड़ में प्रिंस सिंह, लातेहार के मनिका में अशोक यादव, रांची के हटिया में वेद प्रकाश मिश्रा, सिमडेगा में कोलेबिरा में अकील रहमान को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें : झारखंड को पसंदीदा पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करना लक्ष्य : सीएम